किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली को 14 रन से हराकर आईपीएल के 12वें सीजन में तीसरा मैच जीत लिया है
दिल्ली को पहले ही गेंद पर झटका लगा और पृथ्वी शॉ बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. इसके बाद धवन और अय्यर ने मिलकर दिल्ली की पारी संभाला और सधी हुई बल्लेबाजी की बदौलत 7 ओवर में 50 रन की पार्टनरशिप पूरी की. इसके बाद श्रेयस अय्यर 8वें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हुए. उन्होंने 22 गेंद पर 5 चौकों की मदद से 28 रन बनाए और हार्डस विल्जोन के शिकार बने.
दिल्ली को 17वें ओवर में बड़ा झटका लगा. शानदार लय में नजर आ रहे पंत 39 रन बनाकर आउट हो गए. इस पारी में पंत ने 2 छक्के और 3 चौके लगाए. इसके तुरंत बाद क्रिस मॉरिस भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.
विकेट गिरने का सिलसिला आगे भी जारी रहा और कॉलिन इनग्राम 37 रन बनाकर 18वें ओवर में सैम कुरेन के शिकार बने. इनके बाद हर्षल पटेल बिना खाता खोले ही वापस लौट गए. 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर हनुमा विहारी भी 2 रन बनाकर आउट हो गए.
इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने 167 रनों का टारगेट रखा है. पंजाब की तरफ से डेविड मिलर ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए. उनके अलावा सरफराज खान ने 39 रनों की पारी खेली.
टीम:
दिल्ली: श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कॉलिन इनग्राम, क्रिस मॉरिस, हनुमा विहारी, संदीप लामिछाने, हर्शल पटेल, कगिसो रबाडा और आवेश खान.
पंजाब: रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), सैम कुरेन, लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, डेविड मिलर, मनदीप सिंह, हार्डस विल्जोन, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान, मुरुगन अश्विन.