देश-विदेशपॉलिटिक्सबड़ी खबर

जंगलराज वालों को भारत माता की जय से सिरदर्द होने लगता हैः मोदी

अररिया। बिहार में जहां एक तरफ दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है। वहीं तीसरे और आखिरी चरण के लिए राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अररिया और सहरसा में चुनावी रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि राज्य में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनने वाली है। प्रधानमंत्री ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्हें भारत माता की जय, जय श्री राम बोलने वालों से दिक्कत है। अब ऐसे लोग एक साथ आकर वोट मांगने के लिए आए हैं। ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब दीजिएगा।

पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के लोगों को जंगलराज के इतिहास वालों से सतर्क रहना है। ये केवल अपने परिवार के लिए जीते हैं। रैली में प्रधानमंत्री ने कहा कि देश लोकल फॉर लोकल के मंत्र पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार के हर जिले में कम से एक एक उत्पाद ऐसा है जो दुनिया में धूम मचा सकता है। इसके लिए प्रधानमंत्री ने खादी का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में आत्मनिर्भर बिहार की नींव पड़ी है। आज बिहार अराजकता और असुरक्षा के अंधकार को पीछे छोड़ चुका है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close