भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा रायपुर दौरे पर आने वाले है। नड्डा के तय कार्यक्रम के मुताबिक 26 सितंबर को वह छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचेंगे। जहाँ वो नड्डा रायपुर में प्रदेश सरकार के मंत्रियों, विधायकों और सांसदों से मुलाकात करेंगे। संगठन के सभी बड़े नेताओं के साथ एक बैठक भी लेंगे। जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में जेपी नड्डा प्रदेश में चल रहे सदस्यता अभियान का को लेकर एक रिव्यू मीटिंग भी करेंगे। भाजपा के सदस्यता अभियान में अपना टारगेट पूरा कर चुके सांसद विधायक और अलग-अलग इलाकों के जन प्रतिनिधियों से वन टू वन चर्चा करेंगे।
सिम्स की बैठक में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने दिखाए सख्त तेवर