छत्तीसगढ़ में सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के निर्देश के बाद से बीएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों पर तलवार लटक रही है, साय सरकार ने DEd अभ्यर्थियों की नियुक्ति करने का आदेश जारी कर दिया है. इस आदेश के बाद अब Bed अभ्यर्थी सहायक शिक्षकों की नौकरी पर टर्मिनेशन का डर मंडरा रहा है. 19 दिसंबर से Bed सहायक शिक्षक तूता धरना स्थल पर समायोजन की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं.
आज 12 दिनों बाद सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आने पर शिक्षकों ने जल सत्याग्रह शुरू किया. दोपहर से अब तक ये धरना जारी है. प्रदेश में भरे ठंड में शिक्षक पानी में अपनी शरीर को गाला रहे हैं लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गयी है, इस सत्याग्रह में कई शिक्षकों की तबियत बिगड़ चुकी हैं कई लोग बेहोश हो चुके हैं जिसके बाद उन्हें अभनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, लेकिन फिर भी शिक्षकों का ये सत्याग्रह नहीं रुका है, और अब रात के अंधेरे में शिक्षक फ़्लैश लाइट जलाकर नारों के साथ समायोजन की मांग कर रहे हैं.