जांजगीर-चाम्पा आयकर विभाग की 25 सदस्यीय टीम ने जिले के चार प्रमुख संस्थानो मे जांच प्रारंभ कर दिया है। आयकर विभाग की टीम दोपहर से व्यापारियों की संस्थानो मे पहुंच कर कागजात और स्टाक पंजीयन मिलान करने मे जुट गई है। इस कारवाई से व्यापारियों में खलबली मच गई है।
बिलासपुर आयकर विभाग के ज्वाईँट कमिश्नर अजीत कुमार लस्कर के नेतृत्व मे 25 अधिकारी कर्मचारियों की टीम की तैनाती मे कारवाई शुरु हुई। जिसमे एक टीम मदन लाल कपड़ा दुकान और थोक दुकान मे जांच करने पहुंची तो वही दूसरी टीम नगर के जेके ज्वेलर्स के प्रतिष्ठान मे जांच प्रारंभ किया ।
विभागीय सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक इन संस्थानो ने पहले जितना इनकम टेक्स जमा किया है। उसके हिसाब के ही अब तक टेक्स जमा कर रहे है। जबकि व्यवसाय मे इजाफा हुआ, बाजार मे परिवर्तन आया और इन व्यापारियों ने अपना इनकम पहले की तरह ही प्रदर्शित किया है।
जिसकी तस्दीक करने के लिए इनकम टैक्स की टीम व्यवसायियो के स्टाक पंजीयन, पूर्व मे जमा किए गए टैक्स की सत्यता और खाते के परीक्षण करने मे जुटे हैं।