माहेश्वरी समाज का परिचय सम्मेलन 1–2 जून को, भव्य आयोजन को तैयारी शुरू, ऑनलाइन पंजीयन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल…
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश माहेश्वरी सभा के तत्वाधान में एवं श्री माहेश्वरी पंचायत दुर्ग के आतिथ्य में 1 व 2 जून को पृथ्वी पैलेस राजनांदगांव रोड, दुर्ग में माहेश्वरी विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन “जीवनसाथी चयन” 2024 के नाम से आयोजित किया जा रहा है,उक्त जानकारी देते हुए महिला संगठन की प्रदेश मीडिया प्रभारी कविता राठी ने बताया की रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है जहां परिचय सम्मेलन डॉट इन में 23 मार्च से पंजीयन शुरू हो चुके है।
वही छत्तीसगढ़ प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन की प्रदेश अध्यक्ष शशि गट्टानी ने बताया की इस परिचय सम्मलेन में तलाकशुदा सहित विशेष श्रेणी के प्रत्याशी का भी परिचय सत्र आयोजित है, वही पंजीयन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल है।श्रीमती गट्टानी ने जानकारी दी की दूसरे जिलों एवं प्रदेश से पहुंचने वाले प्रत्याशियों के लिए आवास एवं भोजन की व्यवस्था की गई है। वही दो पक्षों की सहमति से आवश्यक व्यक्तिगत बातचीत के लिए अलग से मंत्रणा कक्ष की भी व्यवस्था रहेगी। साथ ही जन्म पत्रिका मिलान हेतु पंडित जी एवं कंप्यूटर द्वारा मिलन की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी। आयोजन में प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन का भी विशेष सहयोग रहेगा।
Hii–Hello छोड़ों,हरे कृष्णा बोलो, नन्हे भागवत प्रभु से खास बातचीत #bhagwatkatha