अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में राज्यपाल विधायक सहित मुख्य सचिव डीजीपी शामिल!
International Yoga Day program included Governor MLA and Chief Secretary DGP!

हिमांशु/इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय सभागार मे 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्यातिथि राज्यपाल रमेन डेका, दक्षिण विधायक सुनील सोनी, उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा,धरसींवा विधायक अनुज शर्मा, और मुख्य सचिव अमिताभ जैन, dgp अरुण देव गौतम सहित विश्वविद्यालय के छात्र‑छात्रा और आमजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरूआत योग के लाभ और दिनचर्या मे शामिल करने से उनके लाभ को लेकर राज्यपाल रमेन डेका ने अपने सम्बोधन में कहा कि योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि मानसिक शांति और संतुलन का मार्ग है। उन्होंने कहा कि योग अपनाने से जीवन में सकारात्मकता आती है और सामाजिक स्वास्थ्य बेहतर होता है
इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित एक सात दिवसीय योग महोत्सव का समापन भी हुआ, जिसमें विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एस.के. पाटील तथा डॉ. केशरी लाल वर्मा समेत करीब 450 छात्र‑छात्राओं ने भाग लिया…वही योग को लेकर दक्षिण विधायक सुनील सोनी ने कहा आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस केवल भारत में ही नहीं 2015 में मोदी ने दिल्ली में पहला योग का सार्वजनिक कार्यक्रम रखा 35000 लोग शामिल हुए उसके बाद दुनिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष न्यूयॉर्क के अंदर में 2023 में 121 देश योग को आत्मसात कर स्वीकार किया..योग विरासत में मिली हुई एक विद्या है जिसमें आदमी स्वस्थ रहता है वैश्विक शांति के लिए बहुत उत्तम है…योग के महत्व को रेखांकित करते हुए इसे सामाजिक एकता और स्वास्थ्य का मार्ग बताया विशेष रूप से उल्लेख है!