
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. जहां सीआरपीएफ अधिकारी (CRPF officer suicide) ने गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. वे नागालैंड के रहने वाले थे और कोबरा 206 बटालियन में इंस्पेक्टर पद पर तैनात थे. वह घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र बुर्कापाल कैम्प में तैनात थे. बताया जा रहा है कि वह सफ्ताह भर पहले ही घर से छुट्टी मनाकर वापस ड्यूटी लौटे थे. इस घटना कि पुष्टि एसपी सुनील शर्मा ने की है. सीआरपीएफ अधिकारी को जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि दी गयी.
जानकारी के मुताबिक मृतक सीआरपीएफ अधिकारी का नाम वालांग था. जो कोबरा बटालियन 206 ए कंपनी में इंस्पेक्टर के पद पर सुकमा बुर्कापाल कैंप में तैनात थे। वालांग हफ्ते भर पहले ही छुट्टी मनाकर अपनी ड्यूटी पर लौटे थे। उन्होंने गुरुवार की देर रात टॉयलेट में गमछे से लटकर खुदकुशी कर ली। हालाकिं आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने अधिकारी के परिजनों को सूचना देकर शव को उनके गृह ग्राम भेज दिया है। वहीं बताया जा रहा हैं कि, अधिकारी डिप्रेशन में थे। फिलहाल इस मामले की जांच जारी है।