देश-विदेशपॉलिटिक्सबड़ी खबर

सियासी पार्टियों ने फेसबुक पर उड़ाए 1.99 करोड़ रुपए बदले में क्या मिला

ताजा रुझान आम आदमी पार्टी 58 और भाजपा 12 सीटों पर आगे

दिल्ली । सियासी पार्टियों ने चुनावी प्रचार के दौरान फेसबुक पर चुनावी विज्ञापनों पर 1.99 करोड़ रुपए फूंक डाले। सियासी पार्टियों के ये खर्चे भी खूब चर्चे में रहे। अब जरा ताजा चुनावी रुझानों पर नजर डालें तो आम आदमी पार्टी 58 सीटों तो भाजपा 12 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस का पाटिया पूरी तरह दिल्ली विधानसभा में साफ होता दिखाई दे रहा है।

कांग्रेस ने खर्च किए 13 67 लाख रुपए

कांग्रेस ने इस चुनाव में फेसबुक पेज पर विज्ञापन में 13 लाख 67 हजार रुपए खर्च किए । चुनावों में पैसे उड़ाने के मामले में आम आदमी पार्टी सबसे आगे रही । इनमें 46% यानि 92.16 लाख रुपए आम आदमी पार्टी दिल्ली भाजपा और दिल्ली कांग्रेस के फेसबुक पेज पर ही खर्च किए गए। यह जानकारी फेसबुक की एड लाइब्रेरी रिपोर्ट से सामने आई है। यह खर्च 7 जनवरी से 8 फरवरी के बीच हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक, चुनावी विज्ञापनों पर खर्च करने के मामले में आप सबसे आगे रही। उसने 46.88 लाख रुपए के विज्ञापन दिए।

किसने कितना खर्च किया

आम आदमी पार्टी 46,88,255 रुपए , दिल्ली भाजपा 31,61,780 रुपए।
माय दिल्ली-माय प्राइड (आप समर्थक) 14,73,088, दिल्ली कांग्रेस
13,67,039, लगे रहो केजरीवाल (आप समर्थक) 11,90,143 ,
मैं हूं दिल्ली (भाजपा समर्थक) 3,99,694 । राघव चड्ढा (आप उम्मीदवार) 3,12,128, धरमपाल लकरा (आप उम्मीदवार) 2,50,106 । कैलाश गहलोत (आप उम्मीदवार) 2,72,738 और रामवीर सिंह बिधूड़ी (भाजपा उम्मीदवार) 2,21,458 रुपए खर्च किए। इससे एक बा फिर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि दिल्ली की जागरूक जनता ने इनको कैसा जवाब दिया है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close