IND vs PAK Asia Cup 2022: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का दूसरा मुकाबला आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच इस महामुकाबला का दोनों मुल्कों के फैंस को बेसब्री से इंतजार था। इंडिया और पाक टीम आखिरी बार इसी मैदान पर टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान भिड़ी थी, उस दौरान बाबर आजम की टीम ने भारत को 10 विकेट से पराजित किया था। वहीं आज रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया पाकिस्तान को हराकर हिसाब चुकता करेगी।
भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों के टी20 रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालें तो भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक 9 टी20 मैच खेले गए हैं जिसमें से 6 बार भारत ने जीत दर्ज की है तो 2 ही बार पाकिस्तान जीत पाया है। 2007 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान एक मैच टाई हुआ था और भारत ने बॉल आउट में उस मैच को जीता था। आइए भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबले से पहले मैच से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों पर नजर डालते हैं-
IND vs PAK के बीच 15वां मुकाबला
एशिया कप में ये दोनों टीमों के बीच 15वां मुकाबला होगा। इससे पहले हुए 14 मैचों में आठ मैच भारत और पांच मैच पाकिस्तान ने जीते हैं। एक मैच बारिश की वजह से धुल गया था। इस टूर्नामेंट में भारत आखिरी बार पाकिस्तान से 2012 में हारा था।
दोनों टीमों के स्टार गेंदबाज बाहर
पाकिस्तान को शाहीन शाह आफरीदी की कमी खलेगी तो भारत के लिए भी जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति किसी झटके से कम नहीं है। वह पीठ की चोट के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हैं। उनके अलावा टी-20 के विशेषज्ञ गेंदबाज हर्षल पटेल भी पसलियों की चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं। पाकिस्तान के मोहम्मद वसीम भी चोटिल होकर बाहर हो चुके हैं। टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी कोरोना संक्रमित होने के कारण टीम के साथ नहीं थे, लेकिन मैच से ठीक पहले वो कोरोना से उबर गए हैं और भारतीय टीम के साथ जुड़े चुके हैं। उनका वापस आना भारत के लिए अच्छी खबर है।
IND vs PAK की संभावित प्लेइंग XI
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत, विराट कोहली, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, खुशदील शाह, हैदर अली, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, नसीम शाह