नई दिल्ली: अभी पूरे देश में पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान पर हुई भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक की चर्चा हो रही है. एयर स्ट्राइक की वजह से देश का मूड कितना बदला है? और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का ग्राफ कितना बढ़ा है?
पीएम बनने के बाद मोदी की लोकप्रियता
सर्वे के मुताबिक, साल 2015 में पीएम मोदी की लोकप्रियता 60 फीसदी थी और साल 2016 में बढ़कर 62 फीसदी और 2017 में 66 फीसदी हो गई.
पिछले साल मोदी की लोकप्रियता
सर्वे के मुताबिक, पिछले साल यानी जनवरी 2018 में पीएम मोदी की लोकप्रियता का ग्राफ 63 फीसदी था, लेकिन अक्टूबर 2018 में पीएम मोदी की लोकप्रियता घटकर 54 फीसदी रह गई. हालांकि दिसंबर 2018 में बढ़कर 58 फीसदी पहुंच गई.
एयर स्ट्राइक के बाद मोदी की लोकप्रियता
इसी साल 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला हुआ. इस दिन पीएम मोदी की लोकप्रियता 50 फीसदी थी. 26 फरवरी को जब पाकिस्तान में आतंक के खिलाफ भारतीय वायुसेना ने एयर स्ट्राइक की तब पीएम मोदी की लोकप्रियता 5 फीसदी बढ़कर 55 फीसदी हो गई. और कल यानी सात मार्च को पीएम मोदी की लोकप्रियता 62 फीसदी दर्ज की गई.
चुनावी साल यानी इस साल मोदी की लोकप्रियता
इस साल देश में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने हैं. यानी चुनावी साल की बात करें तो एक जनवरी 2019 को पीएम मोदी की लोकप्रियता 47 फीसदी थी. एक फरवरी यानी बजट वाले दिन लोकप्रिता दो फीसदी बढ़कर 49 फीसदी हो गई. एक मार्च जिस दिन वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान से कब्जे से भारत वापस लौटे तब पीएम मोदी की लोकप्रियता 58 फीसदी हो गई.