नई दिल्ली। देश में केरल में कोरोना के मामले चिंता बढ़ा रहे हैं। यहां रोजाना औसतन करीब 5000 नए संक्रमित मिल रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 6004 केस आए, 5158 मरीज ठीक हुए और 26 की मौत हो गई। यहां 65 हजार 374 मरीजों का इलाज चल रहा है। देश में कुल 2.10 लाख संक्रमितों का इलाज चल रहा है, इनमें 31 फीसदी अकेले केरल से हैं।
देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 17 हजार 15 मामले आए, 17 हजार 797 ठीक हुए और 201 की मौत हो गई। अब तक कुल 1.05 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1.01 करोड़ मरीज ठीक हो चुके हैं, 1.51 लाख की मौत हो चुकी है।