क्राइमछत्तीसगढ़देश-विदेशबड़ी खबररायपुरहादसा

ITBP कैम्प में सिपाही नें ASI को मारी गोली, गुस्सा इतना की कर दिया 18 राउंड फायर,पढ़े पूरी खबर…!

In the ITBP camp, the soldier shot ASI, anger so much that 18 rounds fire, read the full news…!

हिमांशु/राजधानी रायपुर से लगे खरोरा क्षेत्र अंतर्गत मुड़ीपार स्थित आईटीबीपी कैंप में बिहार निवासी कांस्टेबल सरोज कुमार ने हरियाणा निवासी ASI देवेंद्र सिंह दहिया को करीब 18 राउंड गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। सरोज को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

 

बता दे घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है। आशंका है कि सिपाही और asi के बीच छुट्टी को लेकर विवाद हुआ था। गुस्साए सिपाही सरोज कामर ने सर्विस रिवाल्वर से asi पर गोली चला दी। घटना के बाद घायल asi को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

चर्चा यह भी है कि एएसआई देवेंद्र कुमार दहिया ने वर्दी के टर्नआउट में कमी होने पर अपशब्द बोलते देते हुए सिपाही को फटकार लगाई थी। इसके बाद गुस्से में आकर आरोपी ने गोलीबारी शुरू कर दी। मौके पर मौजूद जवानों ने जमीन पर लेटकर अपनी जान बचाई.. अन्य जवानों ने आरोपी को कड़ी मशक्कत से दबोचकर रस्सी से बांधा। पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची, तो आरोपी को पुलिस के हवाले किया गया। रायपुर ग्रामीण के एएसपी ने इस घटना की पुष्टि की है।

Advertisement
Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close