देश-विदेश
इमरान खान को तोशाखाना मामले में मिली बड़ी राहत, हाई कोर्ट ने रिहा करने का दिया आदेश
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (PTI) के प्रमुख इमरान खान को मंगलवार को इस्लामाबाद हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाई कोर्ट ने तोशाखाना मामले में मिली उनकी सजा पर रोक लगाते हुए रिहा करने का आदेश दिया है।
मुख्य न्यायाधीश आमिर फारूक और न्यायमूर्ति तारिक महमूद जहांगीरी की खंडपीठ ने जेल की सजा के खिलाफ इमरान खान की अपील पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया।