
भारत-पाक तनाव के बीच स्थगित हुए IPL 2025 को दोबारा शुरू करने की तैयारियां तेज हो गई हैं, लेकिन इस बीच बड़ी खबर यह है कि कई विदेशी खिलाड़ी खासकर ऑस्ट्रेलियाई वापसी को लेकर असमंजस में हैं। IPL स्थगित होने के बाद ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी अपने देश लौट चुके हैं और अब उनके दोबारा भारत आने की संभावना बेहद कम नजर आ रही है।
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की वापसी पर संशय
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और ट्रेविस हेड जैसे बड़े ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी IPL 2025 के बचे हुए मुकाबलों में खेलने नहीं लौट सकते। स्टार्क के मैनेजर ने उनके लौटने पर संदेह जताया है, वहीं हेजलवुड अभी कंधे की चोट से जूझ रहे हैं। इसकी एक बड़ी वजह WTC फाइनल को माना जा रहा है, जो 11 जून से इंग्लैंड में शुरू हो रहा है। ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड नहीं चाहता कि उसके खिलाड़ी इस अहम टूर्नामेंट से पहले IPL में खेलकर इंजरी या थकान का शिकार हों।
BCCI का सख्त रुख: 2 साल का बैन तय
BCCI ने IPL 2025 के लिए एक नया नियम लागू किया है, जिसके तहत जो विदेशी खिलाड़ी बीच में लीग छोड़कर जाते हैं या बिना ठोस वजह के खेलने से इनकार करते हैं, उन्हें 2 साल तक IPL से बैन किया जा सकता है। इस नियम का उदाहरण इंग्लैंड के हैरी ब्रूक के मामले में पहले ही देखा जा चुका है और अब यही कार्रवाई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर भी लागू हो सकती है।
IPL 2025 का शेड्यूल और आगे की रणनीति
BCCI IPL 2025 को 16 मई से फिर से शुरू करने पर विचार कर रही है और इसके 30 मई तक चलने की संभावना है। लीग के अभी 17 मुकाबले बचे हुए हैं, जिनमें से 13 ग्रुप स्टेज मैच हैं। यदि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी लौटते हैं, तो ठीक, अन्यथा BCCI उनके खिलाफ कड़ा फैसला लेने के मूड में है।