IAF Agniveer Bharti 2024: इंडियन एयरफोर्स ने अग्निवीर वायु भर्ती की जारी की नोटिस , 8 जुलाई से करें आवेदन
भारतीय वायुसेना ने अग्निवीर वायु भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके लिए आवेदन आठ जुलाई 2024 से शुरू होगा. वायुसेना में भर्ती होने के इच्छुक युवा ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. अग्निवीर वायु भर्ती परीक्षा का आयोजन 18 अक्टूबर को किया जाएगा.
वायुसेना में अग्निवीर बनने के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स विषयों के साथ 12वीं 50% अंक से पास होना जरूरी है. इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने वाले भी आवेदन कर सकते हैं. जहां तक उम्र की बात है तो उम्मीदवार का जन्म 3 जुलाई 2024 से पहले और 31 जनवरी 2008 के बीच हुआ होना चाहिए. मतलब उम्र 17.5 वर्ष और अधिकतम 21 वर्ष तक होनी चाहिए.
AF Agniveer Bharti 2024 : सैलरी
अग्निवीर वायु के रूप में एयरफोर्स में भर्ती होने के बाद हर महीने 30 हजार रुपये सैलरी मिलेगी. इसमें से 9000 रुपये कॉ Corpus Fund के तौर पर कटेगा. इस तरह पहले साल इन हैंड सैलरी 21,000 रुपए की होगी. सैलरी में हर साल 10 फीसदी का इजाफा होगा. इस तरह दूसरे साल 33000 रुपये सैलरी मिलेगी.
IAF Agniveer Bharti 2024 : चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
फिजिकल टेस्ट
मेडिकल एग्जामिनेशन
IAF Agniveer Bharti 2024 : फिजिकल फिटनेस टेस्ट
-उम्मीदवारों को 7 मिनट में 1.6 किमी दौड़ना होगा. महिलाओं को आठ मिनट का वक्त मिलेगा.
-पुरुष उम्मीदवारों को 1 मिनट में 10 पुशअप, 10 सिटअप्स, 20 उठक-बैठक करना होगा.
-महिलाओं को 1 मिनट 30 सेकेंड में 10 सिटअप्स और 1 मिनट में 15 उठक-बैठक करना होगा.
लाखों कर्मचारियों का नियमितिकरण जल्द, देखें प्रदेशाध्यक्ष रवि गढ़पाले ने क्या कहा..