मुझे भाजपा नहीं खरीद सकती, चाहूं तो उनके 10 एमएलए लेकर आ सकता हूं- गौड़ा
नई दिल्ली : जेडीएस विधायक नारायण गौड़ा ने बेगंलुरु वापस आने के बाद अपने भाजपा के संपर्क में रहने कीखबर को ख़ारिज करते हुए कहा हैं की मुझे बीजेपी नहीं खरीद सकती। अगर मैं चाहूं तो 10 बीजेपी विधायकों को लेकर आ जाऊंगा। गौड़ा ने कहा कि मैं फूड प्वाइजनिंग के चलते अस्पताल में भर्ती था। मेरे पास अस्पताल का बिल भी है। गौड़ा के मुताबिक, पार्टी के साथ कुछ आंतरिक मुद्दे होंगे, तो हम लोग मिल कर उसे ठीक कर लेंगे।
बता दें गौड़ा बजट के दौरान विधानसभा से अनुपस्थित रहे कांग्रेस और जेडीएस के विधायक अब लौटने लगे हैं। जेडीएस विधायक नारायण गौड़ा ने वापस बेंगलुरु आने के बाद उस खबर को खारिज कर दिया कि वे बीजेपी से संपर्क में हैं।
वहीं कांग्रेस विधायक उमेश जाधव ने कहा कि मेरे क्षेत्र के नेताओं से कुछ मामले हैं। मैं इसपर अलग से चर्चा करूंगा। मल्लिकार्जुन खड़गे एक बड़े नेता हैं, मैं उनके खिलाफ कुछ भी नहीं बोल सकता। मैं सही समय पर बोलूंगा। गौड़ा ने कहा कि मैं फिलहाल विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने के लिए आया हूं।