
रायपुर : राजधानी रायपुर के तेलीबांधा चौक पर बुधवार रात एक बार फिर हिट एंड रन की सनसनीखेज घटना सामने आई है। ड्यूटी पर तैनात दो ट्रैफिक जवानों को तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। इस हादसे में दोनों जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
यह घटना रात करीब 9 से 9:30 बजे के बीच की है, जब ट्रैफिक सिपाही केशव क्षत्रिय और रज्जब खां तेलीबांधा थाने के सामने ट्रैफिक नियंत्रण में जुटे थे। उसी दौरान टाटीबंध की ओर से आ रही एक महाराष्ट्र नंबर की तेज रफ्तार पिकअप ने ट्रैफिक सिग्नल को नजरअंदाज करते हुए जवानों की ओर तेजी से रुख किया। जब जवानों ने वाहन रोकने की कोशिश की, तो चालक ने जानबूझकर पिकअप को उनकी ओर मोड़ दिया और उन्हें रौंदते हुए महासमुंद रोड की ओर फरार हो गया।
हादसे में ट्रैफिक जवान रज्जब खां का हाथ और केशव क्षत्रिय का पैर टूट गया। दोनों को तत्काल रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पिकअप ने अन्य कुछ वाहनों को भी टक्कर मारी है। पुलिस ने वाहन का नंबर ट्रेस कर लिया है और फरार चालक की तलाश जारी है।