छत्तीसगढ़मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर
छोटे कर्मचारियों के घर से 18,19 लाख मिलना बड़ी बात है-रेणुका सिंह..
पूर्व केंद्रीय मंत्री व विधायक रेणुका सिंह ने मिडिया से चर्चा करते हुए ACB की कार्यवाही को लेकर कहा की जो भी अधिकारी कर्मचारी छोटे कामो के लिये या फिर जो भी काम जनता के है जिसमे कोई भी शुल्क नही देना पड़ता ऐसे कामो के लिए क्षेत्र के भोले भाले गरीब लोगों से अधिकारी कर्मचारी पैसे लेंगे तो एसीबी अपनी कार्यवाही करेगी और आने वाले समय मे करती भी रहेगी । जो छोटे कर्मचारी है उनके घर के 18,19 लाख मिलना बड़ी बात है। और साथ मे शहर में जो बड़ी सम्पत्ति भी है ऐसे में जो एसीबी ने कार्यवाही की बहुत अच्छी बात है.
छत्तीसगढ़ में NSS के कार्यक्रम के लिए मिलने वाली राशि को 13 लाख से बढ़ाकर किया गया 50 लाख #cmvishnu