बवाल का पूरा वीडियो : टीएस सिंघदेव के समर्थन में भाषणबाजी पवन अग्रवाल को पड़ गई महँगी, भूपेश समर्थकों ने माइक छीनकर मंच से धकियाया, कांग्रेस में बवाल

जशपुर जिला में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन के कार्यक्रम में जमकर बवाल हुआ। कार्यक्रम के शुरू होते ही नेता व कार्यकर्ता आपस में भीड़ गए. यह विवाद उस वक़्त हुआ जब जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने मंच संभाला और भाषण देना शुरू किया। उनके भाषण शुरू करते ही झड़प शुरू हुई और जमकर धक्का-मुक्की भी हुई. READ MORE:CG BREAKING: कांग्रेस के मंच पर बवाल,सांसद उल्का की मौजूदगी में भूपेश और टीएस समर्थकों के बीच जमकर झड़प, देखें वीडियो
ये बवाल तब हुआ जब पवन अग्रवाल ने भाषण में प्रदेश के स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव के समर्थन में बोलना शुरू किया। उनके बोलते ही मंत्री जी जिंदाबाद के नारे भी जमकर लगे और पूरा मजमा गूंज उठा, तभी उनसे माइक छीन लिया गया और मंच से धक्का भी दिया गया। जिसके बाद यह हंगामा शुरू हुआ और पार्टी के लोगों में झड़प शुरू हो गई.
ये घटना कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और लोकसभा सांसद सप्तगिरि शंकर उल्का की मौजूदगी में हुआ.
बता दें कि राष्ट्रीय महासचिव के जशपुर आते ही गुटबाजी शुरू हो गयी थी। देर शाम से ही टीएस समर्थक राष्ट्रीय महासचिव की मौजूदगी में टी एस सिंहदेव और कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल के समर्थन में नारे लगाने शुरू कर दिए थे.