देश-विदेशबड़ी खबरहेल्थ

कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक 2021 की दूसरी या तीसरी तिमाही मेंः सीरम

नई दिल्ली। एसआईआई द्वारा उत्पादित ऑक्सफोर्ड कोरोनावायरस वैक्सीन की 100 मिलियन खुराक का पहला बैच साल 2021 की दूसरी या तीसरी तिमाही तक उपलब्ध हो सकेगा। इसकी जानकारी देते हुए सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन काफी किफायती होगी। पूनावाला ने कहा कि हम पहली बार में 100 मिलियन खुराक उपलब्ध कराने के लक्ष्य पर काम कर रहे हैं। यह 2021 के क्यू-2-क्यू-3 तक उपलब्ध हो जाना चाहिए।

पूनावाला ने कहा कि परीक्षण की प्रक्रिया लगभग दिसंबर के अंत तक समाप्त हो जाएगी और अगर सब ठीक रहता है तो फिर हम जनवरी में टीका लगवाने में सक्षम हो जाएंगे। हमने पहले ही इसकी सफलता को देखते हुए फैक्ट्री में प्रोडक्शन शुरू कर दी है। पूनावाला ने कहा कि अगर ब्रिटेन, जहां एडवांस ट्रायल चल रहा है, ने हमसे डेटा साझा किया तो हम आपातकालीन ट्रायल के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय में आवेदन देंगे और अगर वहां से इसे मंजूरी मिल गई तो हम वही टेस्ट भारत में भी कर सकेंगे और ये सभी सफल रहे तो आगामी दिसंबर के मध्य तक हमारे पास वैक्सीन हो सकता है।

बता दें कि इस वक्त विश्व स्तर पर 150 से अधिक संभावित टीकों का विकास और परीक्षण किया जा रहा है, इनमें से 38 का मानव परीक्षण चल रहा है। मॉडर्न इंक, फाइजर इंक और एस्ट्राजेनेका पीएलसी जैसी फार्मास्यूटिकल्स की वैक्सीन परीक्षण के अंतिम चरणों में हैं।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close