
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशों के बाद भी राजधानी में खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. वहीं रायपुर पुलिस के समझाइश के बाद भी देर रात तक पब, क्लबों में पार्टियां चल रही है . नवा रायपुर स्थित आईपी क्लब में नियम को ताक में रखकर देर रात तक नशे की पार्टी चली. पार्टी में शाम से सुबह तक जाम छलकते रहे. क्लब में नशे की इस पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है.
वहीं इस मामले की शिकायत मिलते ही रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने इसे संज्ञान में लिया है. एसपी ने क्लब का बार लाइसेंस निरस्त करने आबकारी विभाग को पत्र लिखा है. यह पूरा मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है.
जानकारी में मुताबिक बीती रात 4 बजे तक क्लब में बेधड़क नशे के जाम छलकते रहे. वहीं सूत्रों के मुताबिक होटल में दो गुटों के बीच हवाई फायरिंग की भी सूचना प्राप्त हुई है.
राजधानी शहर से दूर नवा रायपुर स्थित आईपी क्लब में तमाम नियमों को धता बताकर देर रात तक नशे का सामान परोसा जा रहा था. पुलिस के समझाइश देने के बाद भी क्लब संचालक आयोजन जारी रखे हुए थे. रविवार रात से शुरू हुई पार्टी सुबह 4 बजे तक चलती रही. जबकि नियमों के मुताबिक, सिर्फ 12 बजे तक ही क्लब और बार को खोला जा सकता है.
बताया जा रहा है कि आईपी क्लब का शहर के रसूखदारों से नाता है, इसीलिए तमाम नियमों को ताक में रखकर देर रात युवक-युवतियों को नशा परोसा जा रहा है. वहीं इस पार्टी की सूचना पर पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है. जिसमें रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने क्लब का लाइसेंस निरस्त करने के लिए आबकारी विभाग को पत्र लिखा है.
मामले में जानकारी देते हुए एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि नया रायपुर के आईपी क्लब में देर रात तक पार्टी चलने की सूचना मिली थी. पूरे मामले की तस्दीक करने माना सीएसपी को निर्देशित किया गया है. रात 12 बजे मंदिर हसौद पुलिस ने जाकर क्लब बंद करा दिया था, लेकिन पुलिस के लौटने के बाद क्लब का संचालन फिर से शुरू हो गया. इसके अलावा क्लब का सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर नियम विरुद्ध देर रात तक पार्टी चलना और शराब परोसना पाया गया है.
एसपी ने बताया कि लाइसेन्स शर्तों के उल्लंघन पर वैधानिक कार्रवाई के साथ क्लब का बार लाइसेंस निलम्बित करने आबकारी विभाग को पत्र भेजा गया है. प्रशासन के नियमों के विरुद्ध पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी.