शंकरनगर में अधेड़ ने फांसी लगाकर की खुदक़ुशी
मौके पर नहीं मिला कोई भी सुसाइडल नोट पुलिस कर रही तहकीकात

रायपुर। खम्हारडीह थाना क्षेत्र के शंकरनगर ओव्हर ब्रिज के पास आम के पेड़ से फांसी लगाकर एक अधेड़ (Middle-aged) ने खुदक़ुशी (suicide) कर ली। उसने खुदकुशी क्यों की इसका कोई अता पता नहीं है। सूचना पाकर शंकरनगर ओव्हर ब्रिज के पास पहुंची पुलिस (police) ने शव को नीचे उतरवाकर उसका पंचनामा (panchnama) तैयार कर पोस्टमार्टम ( post mortem) के लिए भेज दिया है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उसकी शिनाख्त रवि कुमार डोंगरे 40 के रूप में हुई। खम्हारडीह थाने के उप निरीक्षक व्हीएल साहू ने कहा कि अधेड़ 13 नंबर बंगले में काम कारता था।
घर वालों ने बताया शराब का आदी
उधर पुलिस ने मृतक के घर वालों का बयान कलमबंद किया। अपने इकबालिया बयान में लोगों ने बताया कि मृतक शराब पीने का आदी था। उसकी पत्नी भी उसको छोड़कर जा चुकी है। वह अक्सर तनाव में रहता है। उसके पास किसी भी प्रकार का सुसाइडल नोट्स नहीं मिला है।