छत्तीसगढ़बड़ी खबर

शिक्षाकर्मियों ने किया अपने 1 दिन का वेतन दान

देशभर के शिक्षाकर्मियों ने दान दिए ₹15 करोड रुपए

पखांजुर से बिप्लब कुण्डू की रिपोर्ट

पखांजुर।   शालेय शिक्षाकर्मी संघ कोयली बेड़ा के सभी शिक्षकों ने इस महामारी कोरॉना (corona)  पीड़ित के लिए छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री राहत  कोष ( Chhattisgarh Chief Minister Relief Fund ) में एक दिन का वेतन देने का फैसला किया है। जिला कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत कर,संभाग अध्यक्ष विवेक राय, जिला कारयकारिणी सदस्य नारायण चन्द्र डे,संगीता मजूमदार,महादेव उसेंडी,ब्लॉक अध्यक्ष गणेश दास,ब्लॉक सचिव गोविंद बघेल सभी ने संयुक्त रूप से इस महामारी से निपटने के लिए राशि मुख्य मंत्री राहत कोष में देने का विचार किया है।

 राज्य के शिक्षाकमियों ने  किए 35 करोड़ रुपए दान

पूरे छत्तीसगढ़ में शिक्षाकर्मी  ( Education worker) ने लगभग 35 करोड़ रुपए दान  (donation) किया है।संघ ने सभी आम जनता से यह भी अपील किया हैं कि सभी इस महामारी के समय घर में रहकर लॉक डाउन  ( lock down) का पालन करें।एवं अपने परिवार के साथ सुरक्षित रहे।एवं लोगो को भी इस महामारी के समय घर पर रहने की जरूरत को समझाए।

इन लोगों ने दी सहमति

संघ के सदस्य मनीष मिस्त्री,उषा दौरे, डोमन तारम,लता बघेल,असीम बिस्वास,गोपाल बिस्वास,झुमुर बिस्वास, मौसमी दास, कृष्णा महलदार, बिपुला कर, बुकेश्वरी मार्शल,पद्मिनी खुरश्यम,रेखा बिस्वास,मनोज कुंडू,केशव मिस्त्री,मंगलू राम धुव,मोहित गोरे,जगदीश चक्रवर्ती, माला कर,सोहित नायक,उमा देवी राणा आदि ने सहमति प्रदान किया है। उक्त जानकारी शालेय शिक्षाकर्मी संघ कोयली बेड़ा के ब्लॉक अध्यक्ष गणेश दास ने दिया है।

 

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close