छत्तीसगढ़
लोकसभा चुनाव के वजह से बोतल में पेट्रोल देने पर लगाई गई रोक

कोरबा: लोकसभा चुनाव में सुरक्षा के मद्देनजर पेट्रोल पंपों पर बोतल में पेट्रोल देने पर जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है. ऐसे में शहर के गैराज चलाने वाले और सैंकड़ों लोगों को परेशानी उठानी पड़ सकती है. बुधवार से पेट्रोल पंप संचालकों ने डिब्बों बोतलों में पेट्रोल देना बंद कर दिया है.
दरअसल लोकसभा चुनाव में सुरक्षा के मद्देनजर से यह कदम उठाया गया है. चुनाव में पेट्रोल का दुरुपयोग किसी भी अप्रिय घटना के लिए न हो इस वजह से यह फैसला लिया गया ह. आमतौर पर कुछ असामाजिक तत्व पेट्रोल का गलत इस्तेमाल कर क्षेत्र में अशांति फैलाने के लिए कर सकते है. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने इस पर रोक लगा दी है.
Advertisement