छत्तीसगढ़
नयी हेल्थ डायरेक्टर बनी डॉ. प्रियंका शुक्ला, जशपुर की कलेक्टर भी रह चुकी हैं
रायपुर। आईएएस डॉ. प्रियंका शुक्ला अब स्वास्थ्य संचालक के साथ-साथ परिवार कल्याण भी जिम्मा संभालेंगी। स्वास्थ्य विभाग के अवर सचिव सुनील नरायनिया ने आदेश जारी कर दिया है। आपको बता दें कि 2009 बैच की आईएएस पहले स्वास्थ्य विभाग में संयुक्त सचिव का काम संभाल रही थीं। इसके साथ वह राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में प्रबंध संचालक का जिम्मा भी संभाल रही थीं। प्रियंका शुक्ला इससे पहले जशपुर की कलेक्टर भी रह चुकी हैं।