दिनेश गुप्ता, जगदलपुर। अंजनी डेवलपर्स द्वारा वर्ष 2014 में संजीव कपूर व राजीव कपूर से पूर्ण भुकतान कर रमैया वार्ड स्थित 0.481 हेक्टेयर भूमि का पंजीयन कराया गया था, जिस पर शहर में सर्व सुविधा युक्त मॉल का निर्माण पूर्णता की ओर है। 4 वर्ष पश्चात संजीव व राजीव कपूर द्वारा मिथ्या झूठा आरोप लगाकर सम्पति को विवादित बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
आम सूचना प्रकाशित कर संबधित लोगों को गुमराह किया जा रहा है। इस आरोप के साथ और इससे दुखी होकर अंजनी डेवलपर्स ने 13/03/2019 को कोतवाली थाने जगदलपुर में नाम जद शिकायत की है। पुलिस विवेचना जारी है।
ज्ञात हो कि कपूर बंधु द्वारा विगत वर्षों से सोमनी परिवार को परेशान करने हेतु नित नए हतखंडे अपनाए जा रहे है। जिसका सोमनी परिवार द्वारा जल्द अनेको मामले को लेकर कपूर बंधु पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की तैयारी में है। सोमनी परिवार द्वारा कपूर द्वारा प्रकाशित आम सूचना का खंडन भी किया जा चुका है।