देश-विदेश

जानिए! 14 वीं सदी की दंतेश्वरी मंदिर के बारे में जो छत्तीसगढ़ राज्य के दांतेवाड़ा ज़िले में स्थित है

दंतेश्वरी मंदिर छत्तीसगढ़ राज्य के दांतेवाड़ा ज़िले में स्थित है।

  • दंतेश्वरी मंदिर देवी दंतेश्वरी को समर्पित है।
  • भारत में 51 शक्ति पीठ हैं लेकिन दंतेश्वरी देवी के मंदिर को 52वाँ शक्तिपीठ माना जाता है।
  • दंतेश्वरी मंदिर छ: सौ वर्ष पुराने मंदिरों में से एक है जो भारत की प्राचीन धरोहर स्थलों में भी गिना जाता है।
  • दंतेश्वरी मन्दिर गोल बाज़ार व बस्तर पैलेस के पास स्थित एक बहुत ख़ूबसूरत मंदिर है।
  • दंतेश्वरी मंदिर चालुक्य राजाओं द्वारा 14 वीं सदी में बनवाया गया था और इस मंदिर की वास्तुकला दक्षिण भारतीय शैली से मिलती है।
  • दंतेश्वरी देवी बस्तर के राजाओं की कुल देवी थी।

वर्णन-दंतेश्वरी मन्दिर गोल बाज़ार व बस्तर पैलेस के पास स्थित एक बहुत ख़ूबसूरत मंदिर है।
स्थान-दांतेवाड़ा ज़िले
निर्माता-चालुक्य राजवंश के शासक
निर्माण काल-14 वीं सदी
देवी-देवता-दंतेश्वरी देवी
वास्तुकला-दक्षिण भारतीय शैली
भौगोलिक स्थिति-उत्तर- 19° 5′ 51.23″, पूर्व- 82° 1′ 19.64″
अन्य जानकारी-दंतेश्वरी मंदिर छ: सौ वर्ष पुराने मंदिरों में से एक है जो भारत की प्राचीन धरोहर स्थलों में भी गिना जाता है।
अद्यतन‎-17:25, 10 जनवरी 2012 (IST)

Tags

Editorjee News

I am admin of Editorjee.com website. It is Hindi news website. It covers all news from India and World. I updates news from Politics analysis, crime reports, sports updates, entertainment gossip, exclusive pictures and articles, live business information and Chhattisgarh state news. I am giving regularly Raipur and Chhattisgarh News.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close