मध्यप्रदेश के इंदौर से हत्या का एक नया मामला सामने आया है। जहाँ एक किरायेदार की हत्या कर दी गई है. मकान मालिक ने बेटे के साथ मिलकर अपने किराएदार की हत्या कर दी है। यह मामला सेंट्रल कोतवाली का है। दुकान को खाली कराने काे लेकर मकान मालिक और किरायेदार के बीच विवाद शुरू हुआ था.
यह मामला मंगलवार की दोपहर इंदौर के सेंट्रल कोतवाली थाना इलाके के झंडा चौक पर दुकान खाली कराने को लेकर विवाद हो गया. मकान मालिक के बेटे अफ़सान और पिता शेरू खान ने किराएदार महेश पाल गुप्ता को चाकू मारकर घायल कर दिया. घायल महेश को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
इस घटना की फुटेज तक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी, जो पुलिस के हाथ लग गई. जिसमें पूरी घटना नजर आ रही है, उसमें आरोपी दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटों बाद आरोपी पिता और पुत्र दोनों को ही गिरफ्तार कर लिया है अब पुलिस द्वारा दोनों ही आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.