Crew Teaser Video : रिलीज हुआ “क्रू” का धमाकेदार टीजर, करीना, तब्बू और कृति ने दिए कई जबरदस्त हॉट सीन, देखें वीडियों…
नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘क्रू’ को लेकर लगातार सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर भी सामने आ चुके हैं. तीनों एक्ट्रेस पहली बार किसी फिल्म में साथ नजर आने वाली हैं. बीते दिन फिल्म मेकर्स ने फिल्म के नए पोस्टर शेयर किए थे. जिसमें तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन का लुक सभी का ध्यान अपनी ओर खींचता हुआ नजर आ रहा है.
वीडियो की शुरुआत में तीनों अभिनेत्रियां जॉब के लिए तैयार हो रही होती हैं. फिल्म के फर्स्ट लुक ने ही दर्शकों में हलचल मचा दी है. अब सभी इस फिल्म के रिलीज होना का इंतजार कर रहे हैं.
‘क्रू’ के टीजर को कृति सेनन ने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है कि कुर्सी की पेटी बांध लीजिए…क्योंकि यहां का तापमान आपके लिए बहुत गर्म होने वाला है… टीजर में एक्टर कपिल शर्मा भी दिखाई दे रहे हैं. कृति ने टीजर शेयर करते हुए बताया है कि फिल्म में कपिल का स्पेशल अपीयरेंस होगा. वहीं दिलजीत दोसांझ और खेसारी लाल यादव भी फिल्म का हिस्सा होंगे, जिनकी झलक टीजर में साफ नजर आ रही है.
रिश्वत लेते कृषि विभाग के अधिकारी का वीडियों वायरल #curruption