
रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त मयंक चतुर्वेदी के आदेशानुसार नगर निगम जोन क्र.10 द्वारा बकायादारों के विरूद्ध कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। जहां डूमरतराई स्थित नगर निगम की दुकानों में जोन क्र.10 के सहायक राजस्व अधिकारी विवेकानंद दुबे, राजस्व निरीक्षक अनिल ‘देवांगन, सहायक राजस्व निरीक्षक सुमेश यादव, प्रकाश यादव, मल्लू साहू, प्रणय ठाकुर, जुनैद, हरनारायण सोनकर, रामकुमार औसर द्वारा दुकान क्र. 04, 05, 06, 09, 10, 14, 15 व 24 कुर्की वारंट एवं सील बंद कार्यवाही प्रारंभ की गई।
दुकान क्र. 05 सतनाम सिंग मुंदड दुकान क्र. 06 रमेश कुमार दुकान क्र. 09 ओंकार सिंह द्वारा मौके पर अपने दुकान का सम्पूर्ण बकाया राशि लगभग 75000/- जमा कर दिया गया। दुकान क्र. 04 अजय कुमार गुप्ता दुकान क्र 10 चम्पा लाल दुकान क्र.14 सुनील कुमार व दुकान 15 भूपेन्द्र साह, दुकान क्र. 24 प्रकाश जैन के दुकान में ताला लगाकर सील बंद किया गया। इन दुकानों के आबंटन निरस्त करने हेतु प्रस्ताव भेजा जा रहा है। आयुक्त मयंक चतुर्वेदी, अपर आयुक्त (राजस्व) अरविन्द शर्मा, उपायुक्त राजस्व डॉक्टर आर. के. डोंगरे, जोन आयुक्त दिनेश कासरिया के आदेशानुसार जोन क्र.10 के अंतर्गत बड़े बकायादारों एवं विवाह भवन हॉस्पिटल, बड़े आवासीय, बिल्डर के भवनो को अंतिम चेतावनी जारी की जा चुकी है। चेतावनी उपरांत करीब 10 लाख की वसूली की जा चुकी है। दिनांक 21.11.2022 से बकायादारों के विरूद्ध सम्पत्ति और जलकर का भुगतान नहीं होने पर कुर्की वारंट एवं सील बंद कार्यवाही के लिए लगभग 50 बकायादारों की सूची तैयार की जा चुकी है।