छत्तीसगढ़बड़ी खबरहेल्थ

छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू, मौत का आंकड़ा 600 पार, अब तक इतने हो चुके हैं संक्रमित

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोनावायरस बेकाबू होता जा रहा है। इस बीच कोरोना के रायपुर में बुधवार देर रात तक 717 और प्रदेश में 3189 नए मरीज मिले हैं। रायपुर में 10 और प्रदेश में 22 की मौत भी हुई है। प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 611 पहुंच गई है जबकि रायपुर में 288 की जान जा चुकी है। छह सौ में 580 मौतें अगस्त व सितंबर में पिछले केवल 47 दिनों में हुई है।

वहीं नए मरीजों के साथ प्रदेश में पॉजिटिव केस 73968 हो गए हैं। फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 37470 है। रायपुर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24 हजार 338 हो चुकी है। प्रदेश में कोरोना से पहली मौत रायपुर में 29 मई को हुई थी। बिरगांव के एक युवक ने निजी अस्पताल में दम तोड़ा था।

31 जुलाई तक केवल 54 लोगों की जान गई थी जबकि अगस्त में 224 और सितंबर के 16 दिनों में 322 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसमें सबसे ज्यादा रायपुर में 288 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद बिलासपुर में 64, दुर्ग में 59, राजनांदगांव में 33 व रायगढ़ में 34 मरीजों की मौत गई है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close