Advertisement
छत्तीसगढ़देशरायपुर

भारतीय सेना पर विवादित पोस्ट कर फंसी रायपुर की युवती, कहा-मासूमों को क्यों मारा? फिर….

रायपुर, छत्तीसगढ़: रायपुर की एक युवती लूजिना खान के इंस्टाग्राम पर भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर किए गए एक विवादित पोस्ट ने बवाल खड़ा कर दिया है। पोस्ट में पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना की कार्रवाई को “मासूम बच्चों का कत्ल” बताते हुए सैनिकों के पराक्रम को ‘वाहवाही के लिए किया गया हमला’ बताया गया।

हिंदू संगठनों का विरोध, देशद्रोह का आरोप

पोस्ट के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों ने इसे देशद्रोही बयान करार देते हुए युवती के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। बजरंग दल के प्रांत संयोजक ऋषि मिश्रा ने कहा कि आतंकी घटना के जवाब में सेना का ऑपरेशन पूरी तरह जायज़ था और उस पर सवाल उठाना शहीदों का अपमान है। उन्होंने युवती को जेल भेजने और उसके सोशल मीडिया अकाउंट की जांच की मांग की है।

 

लूजिना की सफाई और माफी

विवाद बढ़ने के बाद लूजिना खान ने एक और पोस्ट कर माफी मांगते हुए सफाई दी। उसने लिखा, “मेरे से बेख़याली और धोखे से एक पोस्ट हो गया था। दोबारा पढ़ने पर मुझे भी अपनी गलती का एहसास हुआ, इसलिए मैंने पोस्ट हटा दी। मेरी पोस्ट से किसी की भावना को ठेस पहुंची हो, तो मैं दिल से क्षमा चाहती हूं।” उन्होंने आगे लिखा कि उन्हें भारतीय सेना की बहादुरी पर गर्व है।

क्या लिखा था विवादित पोस्ट में

लूजिना के इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था कि पहलगाम अटैक निंदनीय था, लेकिन “आपने बदला उन लोगों से लिया जिनका इससे कोई लेना-देना नहीं था। मासूम बच्चों का कत्ल करके आप हीरो नहीं बन सकते।” एक अन्य पोस्ट में लिखा था कि “बच्चों को नहीं मारना चाहिए था, भले ही मुझे इसके लिए हेट मिले।”

पोस्ट वायरल होने के बाद बजरंग दल समेत अन्य हिंदू संगठनों ने इस मामले में कड़ी आपत्ति जताई है।

पुलिस कर रही जांच

सिविल लाइन थाना पुलिस को शिकायत सौंपी गई है और अब पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस लूजिना के सोशल मीडिया पोस्ट और उसके नेटवर्क की पड़ताल में जुटी है।

 

 

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close