CG PPT Entrance Exam 2024: PPT परीक्षा की DATE जारी 23 जून को होगा पीपीटी एंट्रेस एग्जाम, व्यापम ने जारी किया प्रवेश पत्र, जानिए कैसे करे डाउनलोड

पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा की तयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आई है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल यानी व्यापमं ने PPT परीक्षा की तिथि जारी कर दी है। व्यापमं की ओर से पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश के लिए पीपीटी परीक्षा का आयोजन 32 जिला मुख्यालयों में होगा। यह परीक्षा 23 जून को सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक होगी। परीक्षा के लिए छात्रों का प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए गए हैं। छात्र अपनी प्रोफाइल में जाकर प्रवेश पत्र 17 जून से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा अभ्यर्थी प्रवेश पत्र व्यापमं की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in और https://vyapamaar.cgstate.gov.in/ एवं चिप्स की वेबसाइट http://cgstate.gov.in पर उपलब्ध लिंक में से किसी भी लिंक पर क्लिक करके अपने प्रोफाइल लॉगिन पेज पर जा सकते हैं। अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ विद्या मितान राज्य अतिथि शिक्षकों के लिए ज़रूरी ख़बर, देखिए..