छत्तीसगढ़बड़ी खबर

पुलिस ने 58 बस्तियों पर उड़ाए ड्रोन

धारा 144 तोड़ने वालों पर कार्रवाई की तैयारी कटघोरा कांड के बाद सख्त हुई राजधानी की पुलिस

रायपुर । जो लोग रात के अंधेरे में यह सोच कर निकल रहे होंगे कि, यहां कौन सी पुलिस  (police )  उनके ऊपर निगरानी रख रही होगी ? यह खबर उन्हीं के लिए है। गुरुवार की रात को रायपुर पुलिस ने राजधानी के 58 बस्तियों के ऊपर ड्रोन (Drone ) उड़ाकर यह देखा कौन-कौन से लोग धारा 144 का और लॉक डाउन (lock down ) का पालन नहीं कर रहे हैं । ऐसे लोगों पर पुलिस का शिकंजा जल्दी ही कसना शुरू हो जाएगा ।

कटघोरा कांड के बाद राजधानी पुलिस हुई सख्त

कटघोरा में कोरोना पाजिटिव ( corona possitive) मामलों के सामने आने के बाद राजधानी पुलिस सख्ती बरत रही है । इसके तहत राजधानी की कई बस्तियों पर रात में ड्रोन से निगरानी की जा रही है । इसके पीछे पुलिस यह खंगालने में लगी है कि आखिर वे कौन से लोग हैं जो रात के अंधेरे में सरकार के लाक डाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं ।

तीसरी आंख भी रख रही नजर

इसके बाद चौक- चौराहों पर लगे कैमरों से भी आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है। कुल मिलाकर यह बात साफ हो गई है कि पुलिस अप लापरवाही करने वालों को बचने के मूड में कतई नहीं है।  ऐसे में अगर कोई जानबूझकर कानून तोड़ने की कोशिश करेगा तो उस पर धारा 188 और इसके अलावा कई विधि सम्मत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close