
रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय गुरुवार को रायगढ़ दौरे पर रहे, जहां उन्होंने शराब घोटाले पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के पिछले पांच साल के कार्यकाल में कई घोटाले हुए हैं। उन्होंने कहा कि इन घोटालों की जांच केंद्र और राज्य की एजेंसियां कर रही हैं और दोषियों को दंडित किया जाएगा।
सीएम साय ने कहा कि शराब घोटाला एक बड़ा वित्तीय घोटाला है, जिसकी जांच ईडी द्वारा की जा रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो भी दोषी होंगे, उन पर कड़ी कार्रवाई होगी। सीएम के इस बयान के बाद घोटाले में सस्पेंड किए गए 22 आबकारी अधिकारियों की गिरफ्तारी की आशंका बढ़ गई है।
गुरु पूर्णिमा पर शुरू की गई बड़ी योजना
रायगढ़ दौरे के दौरान सीएम विष्णु देव साय ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अघोर गुरु पीठ आश्रम, बनोरा जाकर बाबा प्रियदर्शी राम के दर्शन किए। इसके बाद वे जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने महिला स्व-सहायता समूहों को रेडी टू ईट (Ready to Eat) निर्माण के लिए अनुबंध पत्र सौंपा।
सीएम साय ने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के रूप में प्रदेश के 6 जिलों में महिला समूहों को फिर से रेडी टू ईट निर्माण की जिम्मेदारी दी जाएगी। इससे महिला सशक्तिकरण और स्थानीय रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।
मोदी की गारंटी से जुड़े वादों को गिनााया
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के तहत वादों को पूरा करने में लगी है। उन्होंने कहा कि:
- किसानों से ₹3100 प्रति क्विंटल धान खरीद की जा रही है
- बोनस का वितरण किया जा रहा है
- चरण पादुका वितरण योजना चलाई जा रही है
- महतारी वंदन योजना को भी सशक्त रूप से लागू किया गया है
सीएम साय ने दोहराया कि यह सरकार हर वादा निभाएगी, और पारदर्शिता के साथ विकास कार्यों को आगे बढ़ाएगी।