CG News : BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा का छत्तीसगढ़ दौरा आज, तीन लोकसभा क्षेत्रों में करेंगे जनसभा…
रायपुर. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 22 अप्रैल सोमवार को एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. उनकी दोपहर 2 बजे रायपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत चंदखुरी में चुनावी सभा आहूत की गई है. यहां वे रायपुर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल को जिताने की अपील करेंगे. सभा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा, मंत्री टंकराम वर्मा मंच साझा करेंगे. इसके पहले वे लोरमी और भिलाई में भी सभा को संबोधित करेंगे.इस चुनावी सभा में रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी शामिल होंगे. उल्लेखनीय है कि चंदखुरी में भगवान श्रीराम की माता कौशल्या माता का प्राचीन मंदिर है, वर्तमान में इस मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया गया है. छत्तीसगढ़ को प्रभु श्री राम का ननिहाल भी कहा जाता है, यह क्षेत्र रायपुर लोकसभा में आता है, इसलिए यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष की चुनावी सभा आहूत की गई है.
CM Yogi Adityanath Visit Korba – ऊर्जाधानी कोरबा में सीएम योगी की दहाड़, योगी- योगी के लगे नारे