Uncategorized
सीएम भूपेश बघेल ने प्रवीण थिप्से के साथ खेला शतरंज का खेल, ओलंपियाड टॉर्च रिले का किया गया स्वागत

रायपुर। शतरंज ओलंपियाड रिले टॉर्च राजधानी रायपुर पहुंची। जहां स्वामी विवेकानंद विमानतल के बाहर ढोल नगाड़ों की धुनों के बीच शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले का स्वागत किया गया। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल और ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिप्से ने टॉर्च थामा। अतिथियों का स्वागत राजकीय गमछा पहनाकर किया गया। शहर में विटेंज कार में टॉर्च रैली निकली।
इसके बाद टॉर्च साइंस कॉलेज ऑडिटोरियम के सभागृह पहुंची, जहां इसे प्रवीण थिप्से ने सीएम भूपेश बघेल को सौंपा। इस मौके पर सीएम बघेल ने प्रवीण थिप्से के साथ शतरंज के टेबल पर कुछ चाले भी चली। अतिथियों का स्वागत राजकीय गमछा पहनाकर किया गया।
LIVE: चेस ओलंपियाड टॉर्च रिले कार्यक्रम (साइंस कॉलेज ऑडिटोरियम, रायपुर) https://t.co/LzCJ0KwPr4
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) July 16, 2022
Advertisement