
रायपुर। सहायक प्राध्यापकों के पद पर चयनित होने के बावजूद नियुक्ति नहीं मिली। चयनित सहायक प्रबंधक अपनी नियुक्ति किए जाने की मांग कर रहे थे. इस मामले को मुख्यमंत्री भूपेश ने गंभीरता से लिया है और अधिकारीयों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि “सोशल मीडिया के माध्यम से मुझे सहायक प्राध्यापक परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को पुलिस सत्यापन पूर्ण न हो पाने के कारण कुछ लोगों को नियुक्ति न मिल पाने की जानकारी मिली है। मैंने विभागीय अधिकारियों को शीघ्र सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण कर नियुक्ति कराने के निर्देश दिए हैं।”
सोशल मीडिया के माध्यम से मुझे सहायक प्राध्यापक परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को पुलिस सत्यापन पूर्ण न हो पाने के कारण कुछ लोगों को नियुक्ति न मिल पाने की जानकारी मिली है।
मैंने विभागीय अधिकारियों को शीघ्र सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण कर नियुक्ति कराने के निर्देश दिए हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 23, 2021
बता दें छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2019 के सभी विषयों के चयनित सहायक प्रबंधक को रायपुर के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर धरना प्रदर्शन किया। कॉलेज खुलने के बाद भी नियुक्ति पत्र लेकर चयनित सहायक प्राध्यापक भटक रहे हैं. जिसको मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.