पाकिस्तान में मुसलमान के बीच झड़प, शिया-सुन्नी के बीच जंग में गई 10 की जान…
पाकिस्तान में मुसलमान ही मुसलमान का दुश्मन हो गया है। अशांत उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में सुन्नी और शिया समुदायों के बीच संघर्ष विराम के बावजूद दोनों में छिटपुट झड़पें जारी रहने के कारण कम से कम 10 और लोगों की मौत हो गई है। जबकि 21 अन्य घायल हो गए हैं। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। ताजा हिंसा मंगलवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अफगानिस्तान की सीमा से लगे कुर्रम जिले में हुई। पुलिस ने बताया कि छिटपुट सामुदायिक हिंसा में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 21 अन्य घायल हो गए।
पाकिस्तान पुलिस ने कहा कि कुर्रम जिले में अलीजाई और बागान समुदायों के बीच संघर्ष पिछले सप्ताह शुक्रवार को शुरू हुआ था। इससे पहले बृहस्पतिवार को पाराचिनार के पास यात्री गाड़ियों के काफिले पर हमला हुआ था जिसमें 47 लोग मारे गए थे। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार को हुई हिंसा में कम से कम 37 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। बृहस्पतिवार को काफिले पर हुए हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है। प्रांतीय सरकार के प्रतिनिधिमंडल और दोनों समुदायों के बुजुर्गों के बीच बैठकों के बाद रविवार को शिया और सुन्नी समुदायों के बीच सात दिन का संघर्ष विराम हुआ था। हालांकि, पुलिस ने कहा कि संघर्ष विराम के बावजूद छिटपुट झड़पें जारी हैं।
पेंड्रा में रेल हादसा, पटरी से उतरे 22 डिब्बे, 6 ट्रेनें रद्द, 9 डायवर्ट