RAIPUR NEWS. राजधानी रायपुर में साइंस कालेज के बाहर की चौपाटी हटाई जायेगी।रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड (Rscl ) एडवाइजरी बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। यहां पर चौपाटी की जगह यूथ हब बनाया जायेगा। स्टडी जोन, ओपन लाइब्रेरी, और फिटनेस के लिए यह जगह उपयोग होगी।
यहां पर बनी गुमठियों को अलग अलग वेंडिंग जोन में शिफ्ट किया जाएगा। विधायक राजेश मूणत ने पिछली सरकार पर अवैध रूप से चौपाटी बनाने का आरोप लगाया है। सांसद की अध्यक्षता में विधायक और अधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।
बता दें कि होटल कारोबारियों के साथ मिलकर रायपुर के साइंस कालेज के बाहर यूथ हब के नाम पर चौपाटी बनाने वाले अधिकारियों को झटका लगा है। रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की एडवाइजरी कमेटी ने चौपाटी को बंद करने के निर्देश दिए हैं। यहां संचालित गुमठियों को अलग-अलग वेडिंग जोन शिफ्ट किया जाएगा। इस जमीन पर ओपन रिडिंग जोन, वाकिंग ट्रैक,ओपन लाइब्रेरी जैसा कांसेप्ट लाया जाएगा।
बता दें, पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने शुरुवात से इस प्रोजेक्ट में भष्ट्राचार और मनमानी का आरोप लगाया था। पूर्व CM रमन सिंह के साथ पूरी भाजाप ने इसके विरोध में धरना दिया। बताया जा रहा है कि चौपाटी का टेंडर बनाते समय गड़बड़ी की गई, स्मार्ट सिटी ने 5 करोड़ रुपए लागत लगाई, जिसके बाद ठेकेदार सालाना सिर्फ 29 लाख रुपए भाड़ा देकर दो करोड़ रुपए तक कमा रहा है। कमेटी के निर्णय के बाद अब इस जगह पर यूथ हब बनाया जाएगा।