छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सबड़ी खबरयुथ अड्डा

मुख्यमंत्री की सलाह- मोबाइल टीवी और सोशल मीडिया से रहें दूर

परीक्षा प्रबंधन और युवा करियर के आयाम विषय पर वार्ता प्रसारित

रायपुर । रविवार को मासिक रेडियोवार्ता (Radiography) लोकवाणी (Lokvani) की 7 वीं कड़ी में मुख्यमंत्री (Chief Minister) भूपेश बघेल ने ‘परीक्षा प्रबंधन (Examination Management,)और युवा करियर के आयाम‘ विषय पर विद्यार्थियों से खुलकर बातचीत की। मुख्यमंत्री ने बच्चों से कहा कि समय का पूरा सदुपयोग करें। परीक्षा के समय खाना-पीना सादा रखें, हल्का व्यायाम करें। मोबाइल, टीवी आदि से दूर रहें, जिससे आंखों को आराम मिले और दिमाग भी शांत रहे।

पूरी ताकत लगाकर करें प्रयास:

सीएम बघेल ने कहा कि आप अपना पूरा प्रयास करें अधिक अंक मिले तो अच्छा है और न मिले तो भी अच्छा है। इससे कुछ बनता बिगड़ता नहीं है। बिना उच्चतम अंक पाए बहुत से लोग अपने बेहतर कार्यों के दम पर शिखर पर पहुंचे हैं। उन्होंने बच्चों को परीक्षा की तैयारी, तनाव से निपटने के उपायों की जानकारी देते हुए बच्चों के अभिभावकों से भी यह आग्रह किया कि वे परीक्षा की तैयारी में अपने बच्चों के सहयोगी बने। परीक्षा में उच्च अंक लाने का उन पर दबाव न डालें।

सवालों के दिए सिलसिलेवार जवाब

प्रदेश के विभिन्न शहरों और गांवों के बच्चों ने मुख्यमंत्री से अनेक सवाल पूछे जिनका मुख्यमंत्री ने सिलसिलेवार जवाब दिया। भूपेश बघेल ने बच्चों के साथ चर्चा करते हुए कहा कि मैं चाहता हूं कि ज्यादा से ज्यादा समय आपके साथ बिताऊं। बच्चों के साथ बातचीत करने से मुझे भी अपने बचपन के दिन याद आते हैं।

बढाया बच्चों का हौसला

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बच्चों से कहा कि आखिर आप क्या कहलाना पसंद करेंगे। कायर डरपोक या फिर साहसी बहादुर और विद्वान। इस लिए अपने अंदर बैठे डर को उसके घर से बाहर निकालिए। परिश्रम कीजिए सफलता अपने आप मिलेगी।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close