ED के समन पर नहीं आए मुख्यमंत्री, गिरफ्तार करने की दी चुनौती, कहा-यह नहीं चाहते कि कभी आदिवासी-दलित आगे बढ़ें

झारखंड। अवैध खनन मामले में आज झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश नहीं हुए। सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्रीय एजेंसी को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर मैं दोषी हूं तो तुम आओ अरेस्ट करके दिखाओ। रांची के मोरहाबादी में आज झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता जुट रहे हैं। ये कार्यकर्ता सीएम हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए नोटिस भेजने पर बीजेपी और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।
यहां हेमंत सोरेन ने कहा कि हमने राज्य में कुछ बाहरी गैंग की पहचान की है जो राज्य के आदिवासियों को उनके पैरों पर खड़ा नहीं होने दे रहे हैं। इस राज्य में झारखंडियों का शासन चलेगा बाहरी ताकतों का नहीं। हेमंत सोरेन ने कहा कि आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में बीजेपी का सफाया हो जाएगा, आने वाले समय में इस राज्य का मजदूर, किसान, वृद्ध बीजेपी को जवाब देगी।
हेमंत सोरेन ने कहा कि मुझे रायपुर में आदिवासी सम्मेलन में आने का न्यौता मिला है, लेकिन तबतक इधर ED से बुलावा आ गया, अगर मैंने इतना बड़ा ही जुर्म किया है तो आओ और अरेस्ट करो।
हेमंत ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग आदिवासियों और दलितों को आगे बढ़ते नहीं देखना चाहते हैं और ये लंबे समय से चलता है। इसलिए ये लोग कभी सीबीआई, ईडी और कभी कोर्ट कचहरी का बहाना लेते हैं और हमें दबाने की कोशिश करते हैं।