bastarछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर मुठभेड़: दो नक्सलियों के ढेर होने की खबर, गोलीबारी जारी….

बीजापुर : बीजापुर और दंतेवाड़ा के सीमावर्ती नेशनल पार्क क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की सूचना है। बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ घने जंगलों में शुक्रवार देर रात से चल रही है और दोनों ओर से गोलीबारी जारी है।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस पार्टी सर्चिंग ऑपरेशन पर निकली थी, तभी नक्सलियों से आमना-सामना हो गया। हालांकि अब तक इस मुठभेड़ की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। हालात पर नजर रखी जा रही है और अतिरिक्त बल भी अलर्ट पर हैं।
Advertisement