छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ ओड़िसा सीमा विवाद फिर गर्माया,ओड़िसा ने जताया अपना अधिकार,लगाया बोर्ड

गरियाबंद : छत्तीसगढ़ व ओड़िसा सीमा विवाद फिर गर्माता नजर आ रहा हैं. ओड़िसा सीमा से लगे बुरजाबहाल गांव में छत्तीसगढ़ की जमीन पर ओडिसा राजस्व विभाग द्वारा अधिकार होने का सूचना बोर्ड लगा दिया गया हैं.बोर्ड में लिखा प्रवेश दंडनीय अपराध है
दोनों राज्यो के किसानों में फिर तनातनी का बन सकता है माहौल वही इस मामले को देखते हुए देवभोग एसडीएम ने पटवारी एवं तहसीलदार से जांच कर रिपोर्ट मांगी हैं.बता दें पहले भी इसी जमीन को अपना बताने के प्रयास के बाद रिकॉर्ड नहीं दिखा पाने के चलते उड़ीसा के अधिकारी वापस चले गए थे.