रायपुर. प्रदेश में आज मौसम शुष्क रहने के आसार हैं. भारतीय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के बढ़ने से ऐसी स्थिति बनने की संभावना है. हालांकि इसके बावजूद हवा की दिशा दक्षिण पूर्व में बनी हुई है. वहीं इसके अलावा न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने के आसार हैं. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक जनवरी महीने में ठंड कम रह सकती है. बुधवार तीन जनवरी से बस्तर क्षेत्र में हल्की बारिश के भी आसार है, अन्य क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे।
पिछले हफ्ते की बात करें तो कुछ दिनों से प्रदेश का मौसम शुष्क बना हुआ है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में नमी बढ़ती दिखी। वहीं हवा की दिशा में भी बदलाव की संभावना थी. इसके चलते प्रदेश में न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखी गई थी. वहीं अधिकतम तापमान में भी दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी की संभावना थी.
रायपुर का न्यूनतम तापमान 15.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो साामन्य से दो डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। इसके साथ ही प्रदेश भर में बलरामपुर सबसे ठंडा रहा, आरजी बलरामपुर में न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
हिट एंड रन कानून को लेकर ड्राइवरों में आक्रोश, बढ़ सकते है पेट्रोल-डीजल सकते खाद्य सामग्रियों के दाम