CG BREAKING : आदिवासियों की मौत पर सदन में हंगामा, कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित

रायपुर। विधानसभा में आज कवर्धा में हुए बैगा आदिवासियों की हत्या का मामला गुंजा। आदिवासियों की हत्या कर उनकी लाश जला देने के मामले को शून्यकाल के दौरान कांग्रेस ने विधानसभा में उठाया। कांग्रेस ने काम रोको प्रस्ताव के जरिए चर्चा की मांग की।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधायक देवेंद्र यादव और अनिला भेड़िया ने चर्चा की मांग उठाई। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि चार लाख का मुआवजा देकर कर प्रकरण छुपाने कि कोशिश की गई है। देवेंद्र यादव ने कहा कि बैगा आदिवासीयों की हत्या को साजिश कर छुपाने का मामला है। वहीं सावित्री मंडावी ने कहा, आदिवासियों की सुरक्षा में सरकार असफल रही है।
काम रोको प्रस्ताव के जरिए चर्चा की मांग को लेकर सदन में हंगामा शुरु हो गया। जिसके बाद कांग्रेस विधायकों ने नारेबाजी शुरु कर दी। जिसके कारण विधानसभा की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।