big breakingचुनावछत्तीसगढ़बड़ी खबर
CG Breaking : राधिका खेड़ा ने दिया कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा, लेटर में लिखी चौकाने वाली बात, भाजपा में होंगी शामिल!

रायपुर। राजीव भवन में हुए विवाद के बाद राधिका खेड़ा को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी वह पार्टी से इस्तीफा दे देंगी, वहीं आखिरकार राधिका खेड़ा ने इस्तीफा दे दिया है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता के साथ हुए विवाद के बाद राधिका खेड़ा ने अपना इस्तीफा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजा है।
राधिका खेड़ा ने पत्र में लिखा कि – आज अत्यंत पीड़ा के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता त्याग रही हूँ व अपने पद से इस्तीफ़ा दे रही हूँ। हाँ मैं लड़की हूँ और लड़ सकती हूँ, और वही अब मैं कर रहीं हूँ। अपने व देशवासियों के न्याय के लिए मैं निरंतर लड़ती रहूँगी।
गदर मचाने को तैयार “माई के लाल रुद्र” खास बातचीत में देखें हेमा शुक्ला और दीपक ने क्या कहा #cgmovie
Advertisement