CG Breaking : एक्सप्रेस की गति से बलौदा बाजार के नए एसपी विजय अग्रवाल ने संभाला कमान, देखें वीडियों…
रायपुर. बलौदा बाजार के नए एसपी विजय अग्रवाल ने आज दोपहर अपना नया पदभार संभाल लिया. बलौदा बाजार हिंसा के बाद सरकार देर रात एसएसपी सदानंद को हटाकर विजय अग्रवाल को नया एसपी अपॉइंट किया था.
सरकार का निर्देश था कि अविलम्ब बलौदा बाजार पहुंच हालत को संभाले. विजय आज सुबह अंबिकापुर के प्रसिद्ध महामाया मंदिर में जाकर मत्था टेका और महामाया माई का आशीर्वाद लिया.
बलौदा बाजार में हुई तोड़फोड़ और हिंसा हिंसा में एसपी ऑफिस जल का खाक हो गया है. यही वजह है कि सीएसपी ऑफिस में अपना कार्यभार ग्रहण किया. ज्वाइन करने के बाद उन्होंने पुलिस अधिकारियों की बैठक कर कानून व्यवस्था की समीक्षा की.
उन्होंने अफसरों से दो टूक कहा कि क़ानून व्यवस्था मैं ढिलाई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि तोड़फोड़ और हिंसा की घटना में लिफ्ट लोगों की पहचान की जाए. इसमें विशेष ध्यान दिया जाए की कोई भी निर्दोष व्यक्ति परेशान ना हो .
कलेक्टोरेट और SP कार्यालय को ख़ाक करने के पीछे किसका हाथ ?