
रायपुर। रायपुर के एक फॉर्म हाउस में महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। आरोपियों ने महिला की जमीन बिकवाने में मदद करने का बहाना कर फॉर्म हाउस में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। पूरा मामला अभनपुर थाना क्षेत्र का है।
पीड़िता ने अभनपुर थाने में मंगलवार को रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि उसके गांव के पास ही इलाके में पति के नाम पर जमीन थी। सालों पुरानी जमीन होने की वजह से उसकी सटीक लोकेशन नही मिल रही थी। जिसकी वजह से वो उसी इलाके के रहने वाले कुछ युवकों के संपर्क में आई। युवकों ने महिला को जमीन बिकवाने का झांसा देकर 5 नवम्बर को जमीन दिखाने के बहाने खेत पर बने फार्म हाउस पर बुलवाया। जिसके बाद 4 आरोपियों ने मिलकर महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। उन्होंने महिला को किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में अभनपुर पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।